Serial rapist zhenhao zou found guilty now more women make allegations.

भरोसे का जाल बिछाया, नशे का इस्तेमाल किया और फिर हैवानियत पर उतर आया, ये कहानी सिर्फ एक अपराधी की नहीं, बल्कि उन दर्जनों महिलाओं की भी है जो उसकी शिकार बनती रहीं, मगर चुप रहीं. लंदन में हाल ही में दोषी करार दिए गए चीनी पीएचडी छात्र झेनहाओ झोउ के अपराधों की परतें खुलने लगी हैं.

पहले 10, फिर 23 और अब पुलिस के हाथ ऐसे सबूत लगे हैं, जो इशारा करते हैं कि उसके शिकारों की संख्या 50 से भी ज्यादा हो सकती है. कुछ पीड़िताएं चीन में फंसीं, तो कुछ लंदन में. अब जब उसका असली चेहरा दुनिया के सामने आया है, तो जांच एजेंसियां और भी बड़े खुलासों की ओर बढ़ रही हैं.

कैसे चीन से लंदन तक फैलाया शिकारी जाल?

झोउ की हरकतें सिर्फ लंदन तक सीमित नहीं थीं, बल्कि चीन तक फैली हुई थीं. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस से बातचीत में दो महिलाओं ने अपनी आपबीती साझा की. एक महिला ने बताया कि झोउ ने उसे चीन में उसकी ही जन्मभूमि में ड्रग्स देकर हवस का शिकार बनाया. वहीं, दूसरी महिला ने बताया कि लंदन में झोउ ने उसे बेहोश कर दिया और जब वह होश में आई तो उसने खुद को झोउ के चंगुल में फंसा पाया.न सिर्फ उसका शोषण किया जा चुका था बल्कि उसकी वीडियो भी बनाई गई थी.

क्यों डर रही थीं महिलाएं, रिपोर्ट करने में क्यों हुई देरी?

इस केस में चौंकाने वाली बात यह है कि झोउ की घिनौनी हरकतों के बावजूद कई महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई. एक पीड़िता ने बताया कि 2021 में लंदन में झोउ ने उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन उसे अंदाजा ही नहीं था कि वह इसे रिपोर्ट कर सकती है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने बीबीसी को बताया कि झोउ ने उसे खुद यह बात कुबूल की थी कि वह पार्टियों में महिलाओं के ड्रिंक्स में नशीली दवाएं मिलाता था और यहां तक कि उसे भी इस अपराध में शामिल होने के लिए कहा था.

झोउ पर दोबारा केस, पुलिस के हाथ लगे चौंकाने वाले सबूत!

मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमांडर केविन साउथवर्थ ने संकेत दिए हैं कि झोउ पर और भी केस दर्ज किए जा सकते हैं. पुलिस को ऐसे वीडियो मिले हैं जो खुद झोउ ने रिकॉर्ड किए थे, जिनमें कई महिलाओं को नशे में धुत्त और शोषण का शिकार होते हुए देखा जा सकता है. लंदन पुलिस चीनी अधिकारियों के साथ मिलकर इस केस की तह तक जाने में जुटी है और झोउ को लेकर अब और भी कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आने की संभावना है.

Leave a Comment