Indian Man Faces Death Penalty in Kuwait muslim for Murder in women

मुस्लिम देश कुवैत में महिला के चक्कर में एक भारतीय शख्स मौत के करीब पहुंच गया है. दरअसल, एक भारतीय शख्स पर कुवैत में एक महिला की हत्या का आरोप लगा है. शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कुवैती कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

अरब टाइम्स के मुताबिक कुवैत के हव्वाली इलाके में गश्ती के दौरान पुलिस को एक हत्या के बारे में जानकारी मिली. यहां पर एक व्यक्ति ने चाकू से एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने पूछताछ के बाद एक भारतीय को उठाया, जिसने पूछताछ के बाद अपना अपराध कबूल लिया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी शख्स के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है. यह चाकू करीब 10 सेंटीमीटर लंबा है. आरोपी ने चाकू से ही महिला की गला रेतकर हत्या कर दी.

प्रेम प्रसंग एंगल से जांच कर रही पुलिस?

आरोपी भारतीय शख्स ने महिला की हत्या क्यों की, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. पुलिस इस एंगल से भी जांच करेगी क्या महिला से आरोपी शख्स का कोई प्रेम प्रसंग था?

कुवैत पुलिस ने मीडिया को बताया कि फॉरेंसिक टीम ने सारे सबूत जुटा लिए हैं. जल्द ही आरोपी शख्स के खिलाफ केस चलाया जाएगा.

कुवैत में निर्मम तरीके से हत्या करने पर मौत की सजा सुनाई जाती है. अगर आरोपी शख्स को दोषी पाया जाता है तो उसे मौत की सजा मिल सकती है.

कतर के जेलों में 100 से ज्यादा भारतीय बंद

अलग-अलग अपराध के आरोपों में कतर के जेल में 100 से ज्यादा भारतीय बंद हैं. यह आंकड़ा भारत सरकार ने लोकसभा में दिया है. सबसे ज्यादा भारतीय सऊदी अरब के जेलों में बंद हैं. यहां 2000 से ज्यादा भारतीय बंद हैं. इसके बाद यूएई के जेलों में भारतीय बंद हैं.

नेपाल के जेलों में करीब 1300 भारतीय बंद हैं. इसी तरह पड़ोसी देश पाकिस्तान की जेलों में करीब 200 भारतीय बंद हैं.

Leave a Comment